पुरातत्वशास्त्र
दिखावट
पुरातत्वशास्त्र (archeology) वह विज्ञान है जो पुरानी चीज़ों का अध्ययन व विश्लेषण करके मानव- संस्कृति के विकासक्रम को समझने एवं उसकी व्याख्या करने का कार्य करता हैं। यह विज्ञान प्राचीन काल के अवशेषों और सामग्री के उत्खनन के विश्लेषण के आधार पर अतीत के मानव-समाज का सांस्कृतिक-वैज्ञानिक अध्ययन करता हैं। इसके लिये पूर्वजों द्वारा छोड़े गये पुराने वास्तुशिल्प, औज़ारों, युक्तियों, जैविक- तथ्यों और भू-रूपों आदि का अध्ययन किया जाता है।