विकिविश्वविद्यालय:कापीराइट उल्लंघन
Jump to navigation
Jump to search
यह पालिसी किसी भी विकि प्रोजेक्ट की सबसे महत्त्वपूर्ण नीति होती है विकि संपादको द्वारा निरंतर कापीराइट उल्लंघन करने पर उस प्रोजेक्ट को ही बन्द करने की नौबत आ जाती हैं। अत प्रबंधक कृपया इस नीति को अवश्य ध्यान में रखें कि हिन्दी विकि पर डाला गया कोई भी लेख किसी सर्वाधिकार सुरक्षित सामग्री की कोपी पेस्ट सामग्री न हो। यदि हो तो प्रबंधक उस संपादक को इस विषय में सूचित करे, उसके द्वारा डाली गयी सामग्री को हटाये अथवा उसे बदले। किसी भी संपादक द्वारा बार बार इस नीति का उल्लंघन करने पर उस संपादक को विकि पर संपादन करने से अवरोधित करे। इस नीति के लिये विस्तार में अंग्रेजी विकि पर दी गयी नीति एवं नियमों को पढे़