सामग्री पर जाएँ

विकिविश्वविद्यालय:प्रबन्धन अधिकार हेतु निवेदन

विकिविश्वविद्यालय से
 प्रशासक
(Bureaucrat)
 प्रबन्धक
(Administrator)
 स्वतः परीक्षित सदस्य
(Autopatrolled)
 बॉट
(Bots)
 
प्रबंधक

प्रबंधक अधिकार बर्बरता दूर रखने और कुछ महत्वपूर्ण पृष्ठों के सम्पादन हेतु होता हैं। इसके नियम, आवश्यकता और हटाने की नीति नीचे दी गई है।

  • एक सफल आवेदन के लिए, किए गए वोटों का 80% समर्थन होना चाहिए।

अधिकार हटाना

[स्रोत सम्पादित करें]
  • अधिकार का दुरुपयोग करने पर
  • लंबे समय से निष्क्रिय रहने पर
    • यदि कोई सदस्य 6 माह तक निष्क्रिय रहे तो उसके वार्ता पृष्ठ पर संदेश छोड़ कर उसे 15 दिन तक सक्रिय होने का समय दिया जाएगा और यदि उसके बाद भी सक्रिय न होने पर उससे यह अधिकार हटा दिया जाएगा।
  • आर्काइव :आर्काइव 1 (2019-2025)

प्रबंधक पद हेतु निवेदन

[स्रोत सम्पादित करें]
इस समय कुछ भी नहीं